भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड स्कूल द्वारा छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल कक्षा 5वी-8वीं, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (MPSOS Result) की घोषणा कर दी गई है। छात्र ओपन स्कूल (Open school) की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
रिजल्ट की बात करें तो इस वर्ष 5वीं में 10.70%, कक्षा 8वीं में 27.03% छात्रों ने सफलता हासिल की है। 10वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो सफलता का प्रतिशत 22.10% जबकि 12वीं में 22.10% रिकॉर्ड किया गया है।
वही इस परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। यह सभी छात्र दिसंबर 2022 में पुनः होने वाली परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किओस्क पर 30 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा।
MPPSC : आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 16 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें पात्रता और नियम
छात्रों के परीक्षा में शामिल होने के आंकड़ों की बात करें तो 12वीं में 4461 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिनमें से 986 छात्र सफल हुए हैं। वही कक्षा 10वीं में 4524 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 1450 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
कक्षा 12वीं में 33 छात्र प्रथम श्रेणी, 438 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी, 515 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा दसवीं में 101 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 786 छात्र द्वितीय श्रेणी से और 600 से अधिक छात्र तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं।