पेंशनर्स के पेंशन पर आई बड़ी अपडेट, लाखों को मिल सकता है लाभ, सरकार की तैयारी

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों (State Employees) द्वारा लगातार पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) की मांग की जा रही है। Retired Employees/pensioners का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना से उन्हें रिटायरमेंट के बाद स्थायित्व मिलता है जबकि नई पेंशन योजना (NPS) के तहत लगातार अपने भविष्य को लेकर स्थिति चिंताजनक रहती है। कई राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए कर्मचारी द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की थी। हालांकि पश्चिम बंगाल में पहले से यह योजना लागू है।

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के साथ ही अब कई राज्यों ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग पर तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। झारखंड सरकार के अलावा अब तमिलनाडु और पंजाब सरकार ने भी इस मामले में पहल शुरू कर दी है। झारखंड सरकार ने इस प्रक्रिया पर विचार करना शुरू किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्मचारियों के डाटा मंगवा लिए गए हैं। जल्द प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में आगे कार्य शैली अपनाई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi