PM Kisan : कहीं आपने भी तो नहीं की यह गलती, चेक करें वरना अटकेंगे 2000 रुपए, जानें नवीन अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान योजना (PM Kisan) से जुड़े किसानों (farmers) के लिए महत्वपूर्ण खबर है। पीएम किसान योजना के तहत 6000 प्रति वर्ष, हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में वितरित किया जाता है। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है। हालांकि ऐसे लाभार्थी किसानों को एक बार फिर से केंद्र सरकार ने अलर्ट किया है। जिन्होंने हाल ही में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अगर आप भी ऐसे लाभार्थी में शामिल हैं, जिन्होंने तत्काल में रजिस्ट्रेशन कराया है, जरूर चेक कर ले कि कहीं आवेदन में आपने इस बड़ी गलती को नजरअंदाज तो नहीं किया था, अन्यथा आप की किस्त की राशि अटक सकती है।

अगर आपने अपने आवेदन के समय अपना नाम हिंदी में भरा है तो अपने आवेदन में उसे सुधार कर नाम को अंग्रेजी में भरे, वरना आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन के समय अपना नाम, उसकी स्पेलिंग सही हो। वही आवेदन फॉर्म में वही नाम होना चाहिए, जो आपके बैंक खाते में दिया गया हो अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है कि बैंक से जुड़ी जानकारी देते समय का विशेष ध्यान रखा जाए। आवेदन में बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड सहित ब्रांच का नाम सही तरीके से दर्ज किया गया हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi