किसानों के लिए सरकार की बड़ी योजना, मिलेगी 80% सब्सिडी

farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के किसानों के लिए Modi Government द्वारा कई तरह की योजनाएं (Schemes) शुरू की गई है। सरकार की इस योजना से एक तरफ जहां किसानों (farmers) को बड़ा लाभ मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसान उन्नत कृषि के गुरों से अवगत हो रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार (central government) की एक योजना से किसानों को बड़ा फायदा मिल सकता है। दरअसल फसल सिंचाई कृषि के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसको देखते हुए किसानों के लिए सरकार ने पीएम कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana) शुरू की है। वही इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को 80% तक की सब्सिडी प्रदान करती है।

फसल सिंचाई कृषि में एक प्रमुख भूमिका निभाती है। फसल सिंचाई में उन्नत तकनीक का प्रयोग कर किसान पानी बचा सकते हैं। इसके दोहरे फायदे हैं – उन्नत मशीनें न केवल कृषि की लागत को कम करती हैं बल्कि किसानों को अच्छी आय भी मिल सकती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि कम पानी में बेहतर तरीके से फसल की सिंचाई की जा सकती है। इसके लिए किसानों को स्प्रिंकलर विधि अपनाने की जरूरत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर पाइप खरीदने पर भी किसानों को सब्सिडी मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi