MP : 143 जनपद पंचायतों पर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज, इन क्षेत्रों में होगा चुनाव, शाम तक नतीजे, पहले चरण में BJP को शानदार बहुमत

Kashish Trivedi
Published on -
Congress-does-not-get-employees-vote-in-Lok-Sabha-elections

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (President and Vice President of MP Janpad Panchayat Election) पद के लिए 2 चरणों में निर्वाचन का कार्य संपन्न किया जा रहा है। 27 जुलाई को हुए पहले चरण के निर्वाचन में 170 में से 113 जनपद पंचायत पर बीजेपी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने इस जीत पर खुशी जताते हुए लोगों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया है। जबकि दूसरे चरण में आज 28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। वही मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव परोक्ष रूप से (सदस्य द्वारा) किया जाता है। इसका निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होता है। बता दे कि 313 जनपद पंचायत के लिए जून में मतदान कराया गया था। जिसके लिए दूसरे चरण में 143 जनपद पंचायत के चुने हुए सदस्य के बीच चुनाव होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi