Scindia ने किया पदभार ग्रहण, कमलनाथ का आशीर्वाद – सदा खुश रहें ज्योतिरादित्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Congress छोड़ BJP ज्वाइन करने के डेढ़ साल के बाद आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) को केंद्रीय मंत्री (cabinet Minister) के रूप में शपथ दिलाई गई। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के नागरिक उड्डयन मंत्री (civil aviation minister) नियुक्त किए गए हैं। वही Scindia के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के बावजूद उनके क्षेत्र Gwalior सहित पूरे मध्यप्रदेश में उत्सव का माहौल देखने को मिला था। वहीं शीर्ष स्तर के नेताओं ने सिंधिया के मंत्री बनने पर ट्वीट के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath)  ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीर्वाद दिया है।

दरअसल आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को खुश रहने का आशीर्वाद दिया है कमलनाथ ने कहा कि यह BJP और Scindia के बीच का मामला है। वह हमेशा खुश रहे। कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया को BJP में सम्मान मिला लेकिन अब यह गाड़ी आगे कैसे चलती है। यह देखने लायक होगा। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाढ़ी और ज्यादा बढ़ा ली है, वो अच्छे लग रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi