भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से रीवा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दोनों तरफ से 07-07 फेरे लेगी। इसका पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), 2 SLRD सहित कुल 22 कोच हैं।
Mandi bhav: 30 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 06 मई से 17 जून तक उधना स्टेशन से 08:35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल, हरदा 17:06 बजे, इटारसी 18:15 बजे, पिपरिया 19:18 बजे, नरसिंहपुर 20:33 बजे, जबलपुर 22:00 बजे, कटनी 23:30 बजे पहुँचकर, अगले दिन मैहर 00:23 बजे, सतना 01:05 बजे और 03:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 07 मई से 18 जून तक रीवा स्टेशन से 06:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07:55 बजे, मैहर 08:25 बजे, कटनी 09:15 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:48 बजे, पिपरिया 12:52 बजे, इटारसी 14:00 बजे, हरदा 15:02 बजे पहुँचकर भुसावल होते हुए और उधना पहुँचेगी ।
मई में मिलेगी कर्मचारियों को गुड न्यूज, खाते में 20000 बढ़कर आएगी सैलरी, Arrear-PF और ग्रेच्युटी का भी लाभ
इसके अलावा गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से 11 और 12 मई से बढाया जा रहा है, जिसके बाद 24 सीटें बढ़ जाएंगी ।इसका रूट सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, छबरा गुगौर, बारां, कोटा, लाखेरी, इन्द्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा स्टेशनों रहेगा। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में 11 मई से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में 12 मई से अपने प्रारंभिक स्टेशनों से कोच जोड़ा जाएगा।
इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस
- रतलाम रेल मंडल द्वारा 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन स्पेशल किराया के साथ 30 फेरों का संचालन किया जाएगा।
- 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार 29 अप्रैल से 17 जून तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार व रविवार को चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8ः45/8ः50) से होते शनिवार व सोमवार को दोपहर में इज्जतनगर स्टेशन पहुंचेगी।
- 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 18 जून तक इज्जतनगर से प्रति शनिवार व सोमवार को रात 8 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (शाम 4ः00/4ः10) होते हुए प्रति सोमवार व बुधवार सुबह बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
महू-नई दिल्ली समर स्पेशल शुरू
- रतलाम रेल मंडल के निर्देश के बाद 29 अप्रैल से महू (डॉ. आंबेडकर नगर) से दिल्ली के लिए सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (09301/09302)शुरू हो गई है, जो जून तक चलेगी और इसके 14 फेरे होंगे।
- गाड़ी संख्या 09301 शनिवार 29 अप्रैल से 10 जून तक महू से हर शुक्रवार को 4 चार बजे चलकर इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन होते हुए शनिवार को सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09302 आज 30 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी और नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, बड़नगर, फतेहाबाद, इंदौर होते हुए रविवार को सुबह 7.25 बजे महू पहुंचेगी।
- दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, भरतपुर, मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
मई में यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
- आगामी 23 मई तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द।
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगामी 23 मई तक निरस्त ।
- विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस मई माह में एक, दो, चार, पांच, सात, आठ, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 को भी रद्द ।
- गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस मई माह में दो, तीन, पांच, छह, सात, नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
- नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मई तक रद्द ।
- रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
- भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी।
- एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
- पुरी LTT साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी। एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद रहेगी।
- हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 6,7 ,13 14, 20, 21 मई और एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द ।
- विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई और एलटीटी विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3,10, 17, 24 मई को रद्द
- बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद रहेगी।भगत की कोठी बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद रहेगी।
- बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद रहेगी।बीकानेर बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद रहेगी।
- विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद रहेगी। निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद रहेगी।
- गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया 23 मई 2022 तक रद रहेगी। झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा 24 मई, 2022 तक रद्द
- रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई, 2022 और डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद्दबिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 23 मई तक रद्द