वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम पर Supreme Court का बड़ा फैसला, राज्यों को दिए ये निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वन नेशन-वन राशन कार्ड (One Nation-One Ration Card) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य सरकारों को बड़ा आदेश दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 31 जुलाई तक वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम (Scheme) लागू करने की बात कही है। मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आज अनिवार्य रूप से वन नेशन-वन राशन कार्ड की स्कीम को लागू करें ताकि गरीब तबके और प्रवासी मजदूरों को इसका फायदा मिल सके।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश और राज्य सरकारों को यह भी आदेश दिया है कि कोरोना की महामारी (corona pandemic)  जब तक जारी रहेगी, तब तक प्रवासी मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई संचालित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कहा कि सभी असंगठित मजदूर प्रवासी मजदूर के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल (registration portal) तैयार किया जाए। साथ केंद्र सरकार को एनआईसी (NIC) से संपर्क कर जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। वही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को निशुल्क सुखा राशन उपलब्ध कराया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi