छात्रों की रैगिंग पर सख्त हुआ UGC, लिया ये बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट रैगिंग (Ragging) की बढ़ती घटना पर सख्ती अपनाते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (Union Grant Commission) ने छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड (online mode) में एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग (Anti Ragging Undertaking) दाखिल करने की प्रक्रिया में संशोधन किया है। अपने हितधारकों के compliance burden को कम करने की दिशा में UGC ने नई पहल करते हुए निर्णय लिया गया था। UGC के आधिकारिक नोटिस के अनुसार प्रत्येक छात्र और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में दो वेबसाइटों अर्थात् antiragging.in और amanmovement.org में से किसी एक पर एक ऑनलाइन अंडरटेकिंग जमा करना अनिवार्य है।

दरअसल यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से प्रवेश पत्र में एक अनिवार्य कॉलम शामिल करने का भी अनुरोध किया है, जिसमें छात्रों को रैगिंग विरोधी उपक्रम संदर्भ संख्या भरनी होगी। छात्रों से भी अनुरोध किया गया है कि आप अपने विश्वविद्यालय / कॉलेज के एंटी रैगिंग के नोडल अधिकारी का ईमेल पता और संपर्क नंबर अपनी वेबसाइट और कैंपस क्षेत्रों जैसे प्रवेश केंद्र, विभागों, पुस्तकालय, कैंटीन में प्रदर्शित करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi