बदलना चाहते हैं AADHAR में लगी अपनी तस्वीर, जाने सरल प्रक्रिया और नियम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों (Document) में से एक है। आधार कार्ड एक तरफ जहाँ सरकारी योजनाओं के लिए मान्य है वहीँ वित्तीय सेवाओं के लिए भी बेहद जरूरी है। UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड (AADHAR) में व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और फोटोग्राफ का विवरण होता है। वहीँ कई लोग आधार में लगी अपनी तस्वीर को लेकर बेहद उदास होते हैं। ऐसे लोग अब अपने आधार कार्ड में अपनी तस्वीर (photograph) बदल सकते हैं।

कई लोगों को अपने आधार के फोटोग्राफ को लेकर काफी शिकायत रहती है। वहीं कई लोग अपने AADHAR के फोटोग्राफ को बदलने की चाहत भी रहते हैं। दरअसल हमें से कई लोग ने अपने आधार कार्ड सालों पहले बनवाए हैं जिसमें हम लोगों की लगी तस्वीर काफी पुरानी हो गई है। पहचान योग्य तस्वीर ना होने के कारण कुछ लोगों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में UIDAI ने हमें एक बेहतरीन सुविधा दी है। जिसके तहत हम आसानी से आधार में लगे अपने फोटो को बदल सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi