नकली जेल प्रहरी गिरफ्तार, टोल टैक्स बचाने वर्दी पहनकर चलाता था कार टैक्सी

fake-prison-guard-arrested-

ग्वालियर। जिले की पुरानी छावनी थाना पुलिस ने नकली जेल प्रहरी बनकर कार टैक्सी चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक चार सवारियों को गुना से लेकर आगरा जा रहा था तभी चैकिंग के दौरान ग्वालियर में पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक पुरानी छावनी क्षेत्र में रुटीन चैकिंग में एक कार में चार लोग और जेल प्रहरी की वर्दी पहने ड्राइवर सीट पर एक युवक सामने आये। पुलिस ने जब रोक कर उनसे पूछताछ की तो युवक सकपका गया। और वो ये नहीं बताया कि वो किस जेल में पदस्थ है।

पुलिस सभी को करर सहित थाने ले आई। जहाँ युवक ने अपना नाम सीताराम सिकरवार बताया। उसने बताया कि वो बसई जिला आगरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और गुना में  पिछले कुछ समय से अपने रिश्तेदार के घर रहकर प्राइवेट टैक्सी चला रहा है। वर्दी पहनने का कारण पूछने पर उसने बताया कि इए वो टोल टैक्स बचाने के लिए पहनता है। हलांकि पुलिस को सीताराम की बात पर पूरी तरह भरोसा नहीं हो रहा है । पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उससे  कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News