ग्वालियर में पांच दिवसीय सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर। शहर में आज से सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। फेस्टिवल में सेंट्रल जोन की 27 यूनिवर्सिटी के करीब 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। 5 दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में विभिन्न राज्यों से आए युवा अपनी लोक संस्कृति और कला की प्रस्तुतियां देंगे। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर इन कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। 

आज सुबह सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर कलाकारों का मार्च पास्ट निकला। विभिन्न राज्यों से आए युवा कलाकारों ने परंपरागत वेशभूषा में अपनी लोक संस्कृति और लोक नृत्य, लोक कलाओं की प्रस्तुतियां दी। छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से इस मार्च पास्ट में समा बांध दिया। शहर की सडक़ों पर जब यूथ फेस्टिवल का मार्च पास्ट निकला तो लोग कलाकरों की प्रस्तुतियां देखते रह गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News