सरकारी एजेंसियों के माध्यम से वितरण
हरियाणा सरकार ने कहा है कि यह सब्सिडी वाले प्रमाणित बीज पूरे राज्य में सरकारी एजेंसियों के काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। इनमें HSDC, NSC, HLRDL, HAFED, इफको, कृभको और NFL जैसी एजेंसियां शामिल हैं। पीटीआई के अनुसार, हर साल राज्य में 12 से 14 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज की खपत होती है, जिसमें करीब 5.5 लाख क्विंटल सरकारी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। शेष निजी उत्पादकों से आता है। यह व्यवस्था किसानों को बीज आसानी से उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
उत्पादन और आमदनी में बढ़ोतर
सरकार का मानना है कि यह पहल समय पर बुवाई को बढ़ावा देगी और उच्च उत्पादन क्षमता वाली किस्मों के प्रयोग को प्रोत्साहित करेगी। हरियाणा में लगभग 60 से 62 लाख एकड़ भूमि पर गेहूं की खेती होती है। सरकार ने दोहराया कि वह केंद्रित योजनाएं और सब्सिडी जारी रखेगी। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और राज्य का अनाज भंडार भी मजबूत होगा। किसानों को बेहतर बीज और सब्सिडी मिलने से उनका उत्पादन और जीवन स्तर दोनों सुधरेंगे।





