MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

इलेक्ट्रॉनिक्स विकास का नया हब बनेगा नूंह, 3 हजार करोड़ का होगा निवेश, खुलेगा नौकरियों का पिटारा!

Written by:Vijay Choudhary
इलेक्ट्रॉनिक्स विकास का नया हब बनेगा नूंह, 3 हजार करोड़ का होगा निवेश, खुलेगा नौकरियों का पिटारा!

हरियाणा ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाते हुए आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग की दिशा में नई पहचान बनाई है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नूंह जिले के आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। जापान की टीडीके कॉरपोरेशन से जुड़े इस प्रोजेक्ट के तहत अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरियों का उत्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसे प्रदेश के औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने वाला दिन बताया। इस परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन का नया अध्याय शुरू होगा।


जापान जैसी क्वालिटी अब हरियाणा में

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन के दौरान कहा कि हरियाणा अब औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां निर्मित होने वाले उत्पाद क्वालिटी के मामले में जापान की तरह विश्वस्तरीय मानकों पर खरे उतरेंगे। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है और हरियाणा इसकी बड़ी मिसाल बनकर उभर रहा है। उन्होंने एटीएल समूह को इस निवेश के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट स्थानीय युवाओं और उद्योगों के लिए अवसरों का नया द्वार खोलेगा।


रोजगार के अवसर और निवेश

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना के पहले चरण में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इससे प्रदेश के पांच हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2020 में बावल में भी एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 1500 से अधिक रोजगार सृजित किए थे। राव नरबीर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश में न सिर्फ रोजगार बल्कि औद्योगिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के नए अवसर भी पैदा करेगा। इससे हरियाणा की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।


औद्योगिक हब बनने की राह पर हरियाणा

हरियाणा सरकार ने पिछले वर्षों में कई नीतियां लागू की हैं, जिनमें हरियाणा एंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी, एमएसएमई नीति और स्टार्टअप नीति प्रमुख हैं। इन नीतियों ने प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी, मजबूत सड़क और रेल नेटवर्क, आधुनिक लॉजिस्टिक्स क्षमता और बेहतर सप्लाई चेन ने हरियाणा को देश का प्रमुख औद्योगिक हब बना दिया है। राव नरबीर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में प्रदेश को ग्लोबल लेवल पर इंडस्ट्रियल मैप में अलग पहचान दिलाएगा।