हरियाणा की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (INLD) की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP), गोपाल कांडा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि कुछ पार्टियां झूठ बोलकर, ड्रामा कर और अहंकार दिखाकर राजनीति में बनी रहना चाहती हैं, लेकिन जनता अब सच पहचान चुकी है। खासकर उन्होंने जेजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि 2019 में 10 सीटें जीतने वाली पार्टी 2024 में पूरी तरह खत्म हो गई है।
जेजेपी नेताओं का अहंकार बना दूरी की वजह
सुनैना चौटाला ने INLD और JJP के एकीकरण के सवाल पर कहा कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के जीवित रहते जेजेपी नेता वापस आ जाते, तो बुरा नहीं होता। लेकिन जेजेपी के नेताओं ने अहंकार में ऐसा बयान दिया कि ओम प्रकाश चौटाला को ही जेजेपी में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही अहंकारी सोच जेजेपी को खत्म कर गई। जनता ने 2024 में उन्हें पूरी तरह नकार दिया।
झूठी राजनीति से हारी जेजेपी, INLD पर जनता का भरोसा
सुनैना चौटाला ने दावा किया कि जो लोग इनेलो को खत्म मान रहे थे, अब जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि 2019 में जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं, लेकिन 2024 में एक भी सीट नहीं जीत पाई। सुनैना ने कहा, “हमारे विरोधी झूठ बोलकर और सस्ती राजनीति कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई को लंबे समय तक छिपाया नहीं जा सकता।”
गोपाल कांडा को बताया ‘सस्ती राजनीति’ करने वाला नेता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनैना चौटाला ने गोपाल कांडा पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांडा में रानियां सीट जिताने की ताकत थी, तो वो खुद सिरसा से क्यों हार गए? उन्होंने यह भी बताया कि INLD ने सिरसा से तो नामांकन भी नहीं भरा था, लेकिन फिर भी कांडा के भाई गोविंद कांडा रानियां से चुनाव हार गए। इससे जनता का मूड साफ हो गया है।
भाजपा-कांग्रेस पर ‘फ्रेंडली मैच’ खेलने का आरोप
सुनैना चौटाला ने हरियाणा की दो बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि ये दोनों मिलकर राज्य में ‘फ्रेंडली मैच’ खेल रही हैं। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वो विधानसभा में केवल “शायरी और ड्रामा” करते हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जानबूझकर नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन रही, ताकि भाजपा को फायदा मिले।
SYL नहर पर INLD का मजबूत रुख
सुनैना चौटाला ने हरियाणा के सबसे अहम मुद्दे सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर कहा कि केवल इनेलो ने इस पर सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया है। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई पार्टी हरियाणा में SYL का पानी ला सकती है, तो वह केवल INLD है।





