Chief Minister Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाभार्थियों महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगली किस्त जारी होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान हैं। योजना से उन्हें आत्मनिर्भरता मिली हैं। अब उन्हें मायके जाने के लिए पति की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। बहनें अपने बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगी। इस योजना में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुए 3000 तक की जाएगी।
सीएम ने आगे कहा कि अभी महिलाओं को 12000 रूपए की राशि एक साल में मिलेगी जिसे बढ़ाकर वर्ष में 36000 रूपए तक किया जाएगा। हम बहनों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बहनों की आमदनी 10 हजार रूपए महीना तक की जाएगी।योजना में जो महिलाएँ पंजीयन नहीं करा पाई हैं, उनका दोबारा पंजीयन का मौका दिया जायेगा। इसके साथ ही अब न्यूनतम 21 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दे कि गुरूवार को सीएम श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने वृहद लाड़ली बहना सम्मेलन में यह बातें कहीं।
जुलाई में आएगी अगली किस्त
खबर है कि इस योजना की दूसरी किस्त 10 जुलाई को बहनों के खाते में क्रेडिट की जाएगी और खास बात ये है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद जुलाई की इस तारीख को पैसे ट्रांसफर करेंगे। चुंकी योजना के लागू होने से पहले ही यह तय किया गया था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त के 1000 रुपए जारी किए जाएंगे। इससे पहले 10 जून को 1.25 करोड़ बहनों के खाते में पहली किस्त जारी की गई थी।लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की तारीख जुलाई से अगस्त के बीच बताई जा रही है।इसके बाद बहने वार्ड ऑफिस में जाकर लाडली बहना योजना का भर सकेंगी। लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली बहनों के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। वही मोबाइल नंबर,समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र और आवेदक की फोटो होना आवश्यक है।
5000 जीतने का सुनहरा मौका, 5 जुलाई से पहले भेजे
- लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं अपने मन की बात साझा कर अब पांच हजार रुपये भी जीत सकती है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एमपी माय गव पोर्टल पर प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है, जिसमें 5 जुलाई तक प्रविष्टि मंगाईं गई हैं। इसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 5000 रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। www.mp.mygov.in पर पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
- प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा।पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा।प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा।
- प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा।एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
- प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा।इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा।प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।