100 crore dose of corona vaccine : 100 करोड़ टीके लगने पर मनाया जाएगा जश्न, सरकार ने की तैयारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) सबसे कारगर उपाय है और देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी पर चल रहा है। हम लगातार वैक्सीनेशन के नए आंकड़ों को छू रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतायी कि देश में अब तक कोविड- 19 की 96 करोड़ से ज्यादा खुराक (Corona Vaccine Dose) लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 32 लाख से ज्यादा खुराक बुधवार को ही लगाई गई। इस गति के साथ उम्मीद है कि भारत अगले सप्ताह तक 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम कर लेगा। 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर देश के लिए गौरवशाली क्षण होगा, जिसे जश्न की तरह मनाया जाएगा।

सिंधिया ने देखा “ग्वालियर टूरिज्म प्लान प्रजेंटेशन”, देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने पर फोकस


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।