मप्र में आंकड़ों ने फिर चौंकाया, 13601 नए केस और 92 की मौतें, सीएम ने लिया बड़ा फैसला

भारत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) में सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचने के बाद कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में 13601 केस सामने आए है और 92 की मौतें हुई है। इसमें इंदौर और भोपाल में रिकॉर्ड 1800 के पार नए केस मिले है वही ग्वालियर और जबलपुर में भी बड़ा ब्लास्ट हुआ है।

MPPSC: एमपीपीएससी से जुड़ी काम की खबर, 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मप्र में पिछले 24 घंटे में 13601 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 92 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इसमें इंदौर में 1826, भोपाल 1802, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, उज्जैन में 304, सागर में 413, छतरपुर 367, सीधी 336 और रीवा में 342 नए मामले सामने आए है। वही एक दर्जन से ज्यादा जिलों में 250 से ज्यादा केस मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)