भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का कहर (Corona Havoc) चरम पर है। कोरोना का कहर है कि प्रदेश मे रुकने का नाम ही नहीं ले ला रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित (Corona infected) नए मामले प्रदेश में आ रहे है, जिसको लेकर शासन-प्रशासन दोनों ही इसके रोकथान के लिए प्रयासरत है। वहीं प्रदेश कि राजधानी भोपाल ( Madhya Pradesh Capital Bhopal) में भी कोरोना जमकर अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 162 संक्रमित नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कोरोना के भोपाल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 778 हो चुकि है। वहीं अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर 7 हजार 855 संक्रमित मरीज अपने घर जा चुके है, वहीं कुल 266 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकि है। वहीं प्रशासन हर संभव प्रयास कर इसके रोकथाम के लिए काम कर रहा है।
इऩ जगह निकले कोरोना मरीज
भोपाल (Bhopal) के एसबीआइ बैंक हेड ऑफिस से 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले है, वहीं ईएमई सेंटर से 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीएमसी से 4 डॉक्टर सहित सीटीवीएस डिपार्टमेंट से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोविंदपुरा थाने से एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऊर्जा विकास निगम से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। प्रोफेसर कालोनी से 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं चार इमली से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आकाश गंगा कालोनी शाहपुरा से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित निकले है। राहुल नगर टीटीनगर से 5 लोग संक्रमित मिले है। जहांगीराबाद से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो जेल कालोनी करोंद से 2 लोग संक्रमित निकले है। पुलिस लाइंस भोपाल से 2 लोग संक्रमित मिले है और आइसर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 7 लोग संक्रमित मिले है, वहीं अरेरा कालोनी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हजार 800 पहुंच चुकि है, वहीं एक्टिव केसों की संख्या 12 हजार 255 है। अब तक कोरोना से ठीक होकर कुल 42 हजार 310 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है। वहीं अब तक कुल 1 हजार 265 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकि है।