7th Pay Commission : मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचायनालय ने शिक्षकों के सातवें वेतनमान के एरियर की चौथी किस्त जारी कर दी है। इस संबंध में डीपीआइ की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। इसका लाभ प्रदेश के एक लाख 84 हजार कर्मचारियों शिक्षकों को मिलेगा।
1 लाख से ज्यादा शिक्षकों-कर्मियों को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) के शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान के एरियर की चौथी किस्त का भुगतान करने के लिए डीपीआई ने आदेश जारी कर दिए है।इसका लाभ एक लाख 84 हजार प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा।बता दे कि एक जुलाई 2018 को अध्यापक संवर्ग का नवीन शैक्षणिक संवर्ग में संविलियन किया गया था।
31 मई तक किस्त जारी करने के आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 31 मई 2023 तक चौथी किस्त का भुगतान किया जाना है। इस आदेश से प्राथमिक शिक्षक को 15 से 20 हजार, माध्यमिक शिक्षक को 20 से 25 हजार और उच्च माध्यमिक शिक्षक को 30 से 35 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। वही भुगतान नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।