कृषि मंत्री ने किसानों को दी बड़ी राहत, इस बार गेंहू से पहले शुरू हो जाएगी चने की खरीद, पंजीयन सोमवार से

कृषि मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने किसानों (Farmers) को बड़ी राहत दी है| इस बार गेंहू से पहले चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister) के निर्देश पर सोमवार से पंजीयन (Registration) की शुरुआत हो जायेगी। कृषि मंत्री ने कहा किसानों को खरीद में विलंब के चलते अपनी उपज औने पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार शाम अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक कर चने की खरीद पहले शुरू करने के फैसले पर मोहर लगवा ली गई है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य विभाग करेगा जबकि चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए विपणन संघ को नोडल एजेंसी बनाया गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि रबी की फसल में गेंहू और चना प्रमुख उपज हैं, छोटे और असिंचित भूमि के किसान चना ही उगाते हैं। चने की फसल गेंहू के पहले आ जाती है लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया गेंहू के बाद मई- जून में शुरू होती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News