मप्र के किसानों को लेकर कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान-होशंगाबाद से शुरु होगा यह प्रोजेक्ट

कृषि मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) का किसानों (Farmers) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पटेल ने कहा है कि आने वाले समय में किसान खेती के साथ व्यापार(Trade), व्यवसाय (Business) व उद्योग (Industry) भी स्थापित करेंगे। वही नरवाई से कोयला (Coal) बनाया जाएगा। इसका पायलेट प्रोजेक्ट होशंगाबाद (Pilot Project Hoshangabad) में प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Prime ownership plan) को भी सभी जिलों में लागू करने की बात कहीं।

तुलसी सिलावट का बड़ा ऐलान- MP के हर जिले में होगा यह काम, किसानों को मिलेगा फायदा

दरअसल, आज कृषि मंत्री कमल पटेल होशंगाबाद (Hoshangabad)के पवारखेड़ा में आयोजित मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे,यहां उन्होंने यह बातें कही। मंत्री पटेल ने कहा कि  नरवाई से कोयला बनने पर जहाँ एक ओर पर्यावरण(Environment) को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। नरवाई (Narwai जलाने से रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)