एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी वन्य प्राणियों की तस्करी में गिरफ्तार, पेंगोलिन स्केल्स बरामद

Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य प्रदेश जबलपुर की टीम ने वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एयरपोर्ट में पदस्थ सुरक्षा बल सीआइएसएफ़  मे उपनिरीक्षक को वन्य जीव अंगों की तस्करी के मामलें मे गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक डब्ल्यू सी सी बी जबलपुर को मुखबिर से लगातार वन्य जीव अंगो की तस्करी से संबंधित यू ट्यूब मे विडिओ मिल रहे थे।  जिसके पड़ताल के बाद सामने आया की डब्ल्यू सी सी बी वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया एव कंजर्वेशन को-सोसायटी और वन विभाग छतीसगढ़ की एक संयुक्त टीम बनाई गई, टीम ने मुखबिर द्वारा चिन्हित किए गए व्यक्ति की जब घेराबंदी की।

पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नोएडा DM के रैकेट की बोली 10 करोड़ तक पहुंची..

शहर के जय स्तंभ चौक छतीसगढ़ मे संदिग्ध व्यक्ति को जब पकड़ा गया तो उसके पास से एक काले रंग का बैग भी बरामद किया गया, पड़ताल के दौरान बैग में वाणी प्राणी पैगोंलीन का शल्क मिला जो लगभग साढ़े तीन किलो का था, पकड़े गए व्यक्ति को जब थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बाते की उसका नाम जितेंद्र कोचे है जो की छिंदवाड़ा का मूल निवासी है और वर्तमान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बाल में निरीक्षक व रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारी के तौर पर कार्यरत है, पकड़े गए व्यक्ति की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया, फिलहाल जितेंद्र कोचे को हिरासत मे लेते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News