पीएम मोदी का MP को बड़ा तोहफा, वर्चुअली रखी 34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलप की आधारशिला, 982 करोड़ रुपए होंगे खर्च, आम जनता को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

MP News, PM Modi on MP Railway Station Re-development : प्रदेश को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का कार्य 982 करोड रुपए में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से इसकी आधारशिला रखी गई है।

मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास

दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से MP में रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की नींव रखने के साथ पीएम मोदी ने कहा कि भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशन को इसमें शामिल किया गया है। इसके लिए 235 करोड रुपए से अधिक में इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा जबकि कुल 982 करोड रुपए की लागत से मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है।

राजधानी के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। रेल क्षेत्र में MP को बहुत ही सौगात मिली है। आम जनता को इससे महत्वपूर्ण लाभ मिला है।

वही घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष अभी भी अपने पुराने ढर्रे पर है, खुद कुछ कर नहीं रहा और किसी और को करने नहीं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि संसद भवन की नई इमारत का विरोध किया गया। कर्तव्य पथ, वार मेमोरियल, स्टैचू ऑफ यूनिटी का विरोध किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति से देश को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर हमने काम किया है।

भोपाल रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन पर 235.2 करोड रुपए खर्च

बता दें कि भोपाल रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन पर 235.2 करोड रुपए खर्च होंगे। इनमें इटारसी दक्षिण के अलावा गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा, राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदा पुरम और हरदा रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर किए जा चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन कार्यक्रम विदिशा में शामिल हुए थे।

कई महत्वपूर्ण सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध

इन स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिनमें लिफ्ट, एस्केलेटर के अलावा एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग, दिव्यांगजन सुविधाएं बेहतर पार्किंग के अलावा फ्री, वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री एग्जिट गेट होने के साथ ही बेहतर लाइटिंग ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मेट्रो बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा।

34 रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट पर 982.3 करोड़ रुपए खर्च

  • 34 रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट पर 982.3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • छतरपुर जिले के खजुराहो रेलवे स्टेशन को 260 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।
  • बेतूल के आमला रेलवे स्टेशन के लिए 31.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • कटनी रेलवे स्टेशन के लिए ₹30 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • जबकि नर्मदा पुरम के इटारसी रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के लिए 29.9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • देवास रेलवे स्टेशन के लिए ₹29 करोड़ खर्च होंगे
  • नरसिंहपुर के गाडरवारा रेलवे स्टेशन के लिए ₹29 करोड खर्च होंगे
  • जबकि गुना रेलवे स्टेशन के लिए 28.5 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन के लिए 25.4 करोड रुपए
  • दमोह के लिए ₹25 करोड़ रुपए
  • बेतूल के लिए 24.9 करोड रुपए
  • ग्वालियर के डबरा के लिए ₹24 करोड़ रुपए
  • कटनी के मुंडवारा के लिए ₹22 करोड़ रुपए,
  • मंदसौर के शामगढ़ के लिए 21.6 करोड रुपए
  • नरसिंहपुर के श्रीधाम के लिए 21.5 करोड रुपए
  • सतना के मैहर के लिए 21.4 करोड रुपए
  • विदिशा से गंजबासौदा के लिए 21.3 करोड रुपए
  • भोपाल के संत हिरदाराम नगर के लिए 21.2 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • खंडवा के नेपानगर के लिए 20.6 करोड रुपए
  • कटनी के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन के लिए 20.6 करोड़ रुपये
  • जबकि राजगढ़ के लिए ₹20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • शिवपुरी के लिए 20.1 करोड रुपए खर्च होंगे
  • नरसिंहपुर की करेली के लिए ₹20 करोड़ रुपए,
  • गुना के रुठियाई के लिए 19.8 करोड रुपए
  • नर्मदा पुरम के बानापुरा के लिए 19.1 करोड रुपए खर्च होंगे
  • जबलपुर के सिहोरा रोड के लिए ₹19 करोड़ रुपए,
  • बैतूल के घोड़ाडोंगरी के लिए 18.9 करोड खर्च होंगे।
  • उज्जैन के विक्रमगढ़ आलोट के लिए 18.5 करोड रुपए
  • विदिशा के लिए 18.6 करोड रुपए नर्मदा पुरम के लिए 18.4 करोड रुपए
  • हरदा के लिए 18 करोड रुपए
  • बैतूल के मुलताई के लिए 17.5 करोड़ रुपये
  • जबकि रीवा और सागर के लिए 17.5 करोड रुपए खर्च होंगे
  • छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के लिए 16.7 करोड रुपए खर्च होंगे।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News