दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जानें किन शर्तों का करना होगा पालन

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि 'आप परिवार को बधाई। मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूँ।' वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस फ़ैसले को न्याय की जीत बताया है।

Kejriwal

Arvind Kejriwal granted bail by Supreme Court : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। इसके बाद, 156 दिनों के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है। फ़ैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया। अपने फ़ैसले में उन्होंने कहा कि ‘सीबीआई मामले में दस लाख के ज़मानत बॉन्ड पर केजरीवाल को ज़मानत दी जाती है।’ हालाँकि केजरीवाल को सशर्त ज़मानत मिली है और अदालत ने उनपर कुछ शर्तें लगाई है, जिसका पालन करना आवश्यक होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए 13 सितंबर 2024 का दिन महत्वपूर्ण साबित हुआ है। दिल्ली की विवादित आबकारी नीति घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज राहत मिल गई है। बता दें कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था।

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी ज़मानत 

इसके पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इसी मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी और अब सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई केस में ज़मानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्तें

हालाँकि, ज़मानत के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं। ज़मानत की शर्तों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल किसी भी सरकारी फ़ाइल पर दस्तख़त नहीं कर सकेंगे और उन्हें उनके कार्यालय जाने पर भी पाबंदी रहेगी। साथ ही, उन्हें इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान देने या टिप्पणी करने पर भी मनाही है।

सुनीता केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल को ज़मानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘आप परिवार को बधाई। मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूँ।’

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने फ़ैसला आने के बाद कहा कि ‘सत्यमेव जयते..सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।’ ये फ़ैसला सुनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि केजरीवाल जी को ज़मानत मिली, इसका मतलब न्याय जीता है।

क्या है मामला

यह मामला दिल्ली की विवादास्पद आबकारी नीति से जुड़ा हुआ है, जिसमें केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इस नीति के तहत, शराब वितरण के ठेकों में कथित गड़बड़ियों और आर्थिक लाभ के आरोपों के कारण सीबीआई और ईडी की जांच के दायरे में दिल्ली सरकार के कई मंत्री और अधिकारी आए थे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी और उसके बाद के घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी थी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साज़िश बताया था। सुप्रीम कोर्ट से मिली इस जमानत के बाद दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है। हालाँकि, केजरीवाल पर लगे आरोप और उनपर लगाई गई सुप्रीम कोर्ट की शर्तें उनके कार्यों को सीमित कर सकती हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News