अर्गल-अनूप के बगावती तेवर से बिगड़े बीजेपी के समीकरण, सिंधिया के संपर्क में नाराज नेता

ashok-Argal-Anoop-mishra--Rebellion-angry-leader-of-bjp-in-touch-with-jyotiraditya-Scindia

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी बागियों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है|  प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद से ही पार्टी में घमासान मचा हुआ है| एक तरफ जहां प्रत्याशियों का खुलकर विरोध हो रहा है तो वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का कांग्रेस की तरफ झुकाव बढ़ गया है| जिससे भाजपा के सभी समीकरण बिगड़ गए हैं| कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चम्बल में बीजेपी में सेंध लगाने की कोशिश कर दी है| मुरैना के महापौर अशोक अर्गल और सांसद अनूप मिश्रा की नाराजगी का कांग्रेस को लाभ मिलता दिख रहा है, यह दोनों नेता सिंधिया के संपर्क में है| अर्गल ने सिंधिया से मुलाकात की है| 

मुरैना से वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर को टिकट दिया गया है, जिसके बाद से ही अनूप मिश्रा नाराज है, हालाँकि अब तक खुलकर वो सामने नहीं आये हैं, लेकिन उनकी नाराजगी ने बीजेपी की धड़कनें बढ़ा दी है| चर्चा है कि वे सिंधिया के संपर्क में है और मुलाकात भी कर चुके हैं| ऐसी स्तिथि में भाजपा को डर है कि मिश्रा को कांग्रेस ने ग्वालियर से चुनाव लड़ा दिया तो मुश्किल हो जाएगी। फिलहाल नाराज नेताओं को मनाने की कवायद जारी है। तोमर को अनूप मिश्रा को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News