Ashoknagar : निजी इस्तेमाल के लिए स्कूल की चाबी नहीं देने पर की गाली-गलौज, रोते हुए शिक्षक ने सुनाई आपबीती

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) में गांव के स्कूल को अपनी बपौती समझने वाले सहोदरी गांव के दबंग ने यहां के शिक्षकों के साथ सिर्फ इस वजह से गाली-गलौज एवं धमकी की क्योकि शिक्षकों ने स्कूल भवन में इस व्यक्ति के बन रहे मकान का सामान नही रखने दिया। स्कूल की चाबी ना देने पर शिक्षकों को बुरी तरह गाली-गलौज करते एवं धमकाया है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे यह व्यक्ति शिक्षकों को गालियां दे रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की शिकायत करने आये शिक्षक मीडिया से बात करते समय अपने आंसू नहीं रोक पाए। और रोते-रोते शिक्षक ने इस मामले की शिकायत की।

यह भी पढ़ें… प्रदेश सरकार भरेगी किसानों का बीमा प्रीमियम, मंडी में कैंटीन व क्लिनिक खुलेगा- कृषि मंत्री कमल पटेल

यह है मामला
दरअसल पूरा मामला स्कूल के पास बन रहे मकान का सामान रखने एवं कलस्टर कक्ष पर कब्जा करने से जुड़ा है। जहां गांव के दबंग राजघर सिंह यादव उर्फ धांसू ने प्राचार्य से स्कूल की चाबी देने के लिये कहा था। शिक्षकों ने जब स्कूल की चाबी नही दी एवं स्कूल पर कब्जा करने से रोका तो दबंग ने प्राचार्य व शिक्षक के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। और कहा कि 8 दिनों के अंदर सूरज नहीं देख पायेगा और ट्रांसफर करवाने की भी धमकी दी। स्कूल और गांव को खुद की बापौती बताने वाले इस दंबग की गाली-गलौज की वीडियो भी सामने आया है। जिसमे वह शिक्षकों को बुरी तरह गाली एवं धमकी देते हुए दिख रहा है। इतना ही नही मोबाइल पर वीडियो बनाने वालों से कह रहा है कि वीडियो बना लो और कलेक्टर को दिखा देना। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत अशोक ओझा एवं एक अन्य शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है। स्कूल के प्राचार्य ओझा पत्रकारों के सामने घटना का जिक्र करते करते फूट-फूट कर रोने लगे। उनका कहना कि कहा कि आज से हम स्कूल नही जाएंगे,अगर गए तो वह हमें जान से मार देंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur