इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
सोमवार को इंदौर में आयोजित एक लेक्चर मीट में शामिल होने आए योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडिया के तमाम सवालों के जबाव बेबाकि से दिए। इंदौर में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से जैसे उनके संबंध थे वैसे ही वर्तमान सीएम कमलनाथ से भी हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ दूरदर्शी व्यक्ति है उन्हें पता है कैसे सरकार चलाना है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अच्छी कलाकार है वही उन्हें उनमें राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक समझ बढ़ाना है। इसके लिए दीपिका पादुकोण को मुझ जैसे सलाहकार की आवश्यकता है।
उन्होंने CAA के विरोध के मुद्दे पर कहा कि जिन लोगो को इसका फुल फार्म पता नही है वो इसका विरोध कर रहे है। वही जेएनयू विवाद पर योग गुरु ने कहा कि देश स्टूडेंट्स कभी नेहरू, गांधी और जिन्ना वाली आजादी की मांग कर रहे है जिससे देश की प्रसिद्धि खराब होती है इस देश को आगे ले जाना है तो पुरुषार्थ करना पड़ेगा। वही उन्होंने ऑलिव ऑइल, कोलगेट और हिंदुस्तान लीवर जैसे उत्पादों पर सवाल भी उठाए और इंदौर में उन्होंने कहा कि रुचि सोया को पतंजलि ने दिवालिया होने से बचा लिया है, क्योंकि हम नहीं चाहते जो संपत्ति इतनी मेहनत से खड़ी हुई वो इस तरह बिखर जाए। पूरे देश में 7 से 10 करोड़ लोग रुचि सोया का तेल खाते हैं। पहले तो सोयाबीन के भाव रुचि से खुला करते थे। कंपनी ने 50 साल का कीर्तिमान बनाया है इसके लिए हम 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे जिससे लाखो युवाओ को रोजगार भी मिलेगा। इंदौर में बाबा का योग का रंग तो नही दिखा लेकिन उनका मजाकिया अंदाज पूरी प्रेस कांफ्रेंस में बना रहा।