Employees, Doctors Honorarium : प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की जा रही है। जल्द विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद घोषणाओं पर रोक लग जाएगा। इसी बीच दशहरा और दिवाली से पहले राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी। जिस पर अब अमल किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा आदेश भी जारी किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अनुबंधित अधिकारी कर्मचारियों के वेतन मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिस पर विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अनुबंधित चिकित्सकों के वेतन मानदेय बढ़ाने के आदेश दिए गए थे।
इन्हें मिलेगा लाभ
मानदेय में वृद्धि के आदेश दिए जाने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य केंद्रों में संविदा पर कार्यरत अनुबंध और एमबीबीएस पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी के संविदा वेतन को बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है ऐसे में उनके मानदेय में वृद्धि देखी जाएगी।
इतना बढ़ेगा वेतन
जारी आदेश के तहत चिकित्सा विशेषज्ञों के संविदा वेतन में 16000 रुपए की वृद्धि की गई है। दरअसल सामान्य क्षेत्र में वर्तमान में चिकित्सा विशेषज्ञों के समान संविदा वेतन 55000 हैं जिन्हें स्वीकृति के उपरांत 69850 रुपए किया गया है। वहीं अनुसूचित क्षेत्र में 60000 के वेतन को बढ़ाकर अब चिकित्सा विशेषज्ञ को 76200 का लाभ दिया जाएगा।
वहीं चिकित्सा अधिकारियों के मानदेय को 14850 रुपए से बढ़ाया गया है। सामान्य क्षेत्र में वर्तमान में चिकित्सा अधिकारी के सामान्य संविदा वेतन 45000 रुपए हैं आदेश जारी होने के बाद अब उन्हें सामान्य क्षेत्र के लिए 51750 का लाभ दिया जाएगा जबकि अनुसूचित क्षेत्र में वर्तमान में संविधान अधिकारी के वेतन 55000 थे। जिसे बढ़ाकर 69850 किया गया है।
बता दे स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा पिछले दिनों प्रदेश में आंदोलन किया गया था। जिसके साथ ही उनके वेतन में वृद्धि की मांग की गई थी। जिसपर अब आदेश जारी किया गया है, ऐसे में वेतन के रूप में अब उन्हें 70000 तक का लाभ दिया जाएगा।