MPPEB 2022: अब 6000 पदों पर होगी पुलिस आरक्षकों की भर्ती, आदेश जारी, ये रहेंगे नियम

Pooja Khodani
Updated on -
MPPEB mp police recruitment 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 26 जनवरी 2022 से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। एमपी पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment 2022) के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है।आज मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है।सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB Recruitment 2022) के माध्‍यम से की जाएंगी।इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

MP Corona: पूर्व CM-सांसद समेत 9451 पॉजिटिव, 21 मरीजों में मिला BA.2 वेरिएंट, एक्टिव केस 70 हजार

बता दे कि 42000 पदों के लिए 8 जनवरी से एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (MP Police Constable Recruitment Exam 2021-22) आयोजित की गई थी, जो 17 फरवरी 2022 तक चलेगी। 4200 पदों में 3862 पद कांस्टेबल(जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के पदों पर भर्तियां की जानी थी, जिसे बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष (Age Limit) रखी गई है।अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, OBC, SC/ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

MP Board: आज जारी होंगे 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड! 31 जनवरी तक संशोधन, ये रहेंगे नियम

इसमें 12 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 95 हजार उम्मीदवार बाहरी राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी से है। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, इसलिए यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी।परीक्षा का आयोजन राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में किया जाएगा।आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 10वीं पास होना चाहिए, हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी।   इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी peb.mponline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पुलिस भर्ती के लिए प्रमुख बिन्दु

  • सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Recruitment Exam 2022)में आधारकार्ड की पुष्टि के बाद ही परीक्षा हाल में प्रवेश का मौका मिलेगा।
  • अभी तक आधार कार्ड के अलावा पैनकार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य परिचय पत्रों से प्रवेश दिया जाता रहा है, लेकिन पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में केवल आधार कार्ड देखकर ही उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।
    गृह विभाग (home department) ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए माक टेस्ट की सुविधा भी है।
  • फाइनल मेरिट ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही जारी होगी।परीक्षा में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • आवेदक को काला बाल प्वॉइंट पेन लाना होगा। परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम हाल नहीं छोड़ सकेगा।
  • इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (GD) पद के उम्मीदवारों और कांस्टेबल (रेडियो) पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करने होंगे।दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होंगे और दोनों के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा। इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

MPPEB 2022: अब 6000 पदों पर होगी पुलिस आरक्षकों की भर्ती, आदेश जारी, ये रहेंगे नियम

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News