भोपाल। 2019 लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद डॉ केपी यादव के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गुना पहुंचे भाजपा सांसद यादव ने सिंधिया का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का 300 पुराना साम्राज्य ध्वस्त हो गया हो वह शांत कैसे हो सकता है।
केपी यादव ने कहा कि, जनता के बीच कांग्रेस आपके श्रीमान 420 कह कर पहुंच रही है। इस पर उन्होंने कहा कि, इस बारे में मैंने कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन आप सब जानते हैं कि किसी व्यक्ति का अगर 300 साल पुराना साम्राज्य आप सबकी मदद से हिल गया है ध्वस्त हो गया है। तो वह कुछ न कुछ अनर्गल आरोप तो लगाएंगे ही। हालांकि, उन्होंने सिंधिया का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि गुना क्षेत्र का मुझे विशेष आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता ऐसी कुछ भी नहीं थी उसमें जो छुपाया जाए। वह सत्ता का दुरूपयोग कर किसी पर भी केस करवा सकते हैं। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। हम सभी देख रहे हैं कि कैसे भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। और यह सब सीएम की जानकारी में भी है। कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, अगर दबाव की राजनीति नहीं होती या उन्हें अपनी सीट का खतरा नहीं होता तो मुझे नहीं लगता है कि किसी के साथ भी वह अन्याय होने देते।