SC/ST एक्ट में भाजपा सांसद के बेटे सुधीर यादव को जेल

Published on -
-BJP-MP-laxminaraya-yadav-son-Sudhir-Yadav-gets-jail-in-SC---ST-act-in-sagar

सागर। भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और सुरखी विधान सभा से चुनाव लड़े सुधीर यादव को SC/ST एक्ट में जेल हो गई है| चुनाव के दौरान उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था| मतदान के बाद यादव द्वारा राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क में एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी, और जातिगत अपमान किया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने जमकर हल्ला मचाया था जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था| 

दरअसल, सुरखी से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े सुधीर यादव के खिलाफ राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक ने जातिसूचक गाली देने और मारपीट देने के आरोप लगाए थे|  आरोप है कि कांग्रेस को वोट देने पर राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक दीपेश अहिरवार को सुधीर यादव ने गाली दी और मारपीट की| जिसकी शिकायत हरिजन थाने में की गई थी| चुनावी समय में सामने आये इस विवाद के बाद कांग्रेस ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद सुधीर यादव के ख़िलाफ 29 नवंबर को केस दर्ज किया गया था| 

इस केस में सुधीर यादव कोर्ट में पेश हुए और सागर कोर्ट की स्पेशल बैंच डी के नागले की अदालत में धारा ३९ के तहत ज़मानत याचिका लगाई, .सुनवाई अगली तारीख़ तक टल गयी और सुधीर यादव जेल भेज दिए गए.| सुधीर यादव भाजपा सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं और सागर की सुरखी विधान सभा सीट से चुनाव लड़े थे| हाालंकि वो चुनाव हार गए| उन्हें कांग्रेस के गोविंद राजपूत ने हराया| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News