वरिष्ठ नेता का दर्द, ‘पुराने कपड़ों की तरह हमें तो खूंटी पर टांग दिया, कुछ ने तो स्वर्गवासी मान लिया’

Published on -
bjp-senior-leader-raghunandan-sharma-target-on-own-party

भोपाल| अपनी ही पार्टी में उपेक्षा के शिकार हो रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी समय में हमले तेज कर दिए हैं|  एक तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रखी है| वहीं   वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं| बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रघुनन्दन शर्मा का दर्द झलका है| उन्होंने कहा  भाजपा में हम तो स्वर्गवासी हो गए। वरिष्ठ नेताओं को पुराने कपड़ों की तरह खूंटी पर टांग दिया गया है। 

दरअसल, बीजेपी के मजबूत गढ़ भोपाल से कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है| जिसके बाद से ही भाजपा का चेहरा कौन होगा इसको लेकर खींचतान चल रही है, चेहरा वो हो जो दिग्विजय को न सिर्फ टक्कर दे सके बल्कि अपने गढ़ को बचा भी सके| जिसके चलते पार्टी में तमाम बड़े नेताओं के नाम सामने आये हैं| जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनन्दन शर्मा से पूछा गया कि क्या आप दावेदारी कर रहे हैं, तो उनका दर्द सामने आया है| उन्होंने कहा कि भाजपा में हम तो स्वर्गवासी हो गए। वरिष्ठ नेताओं को पुराने कपड़ों की तरह खूंटी पर टांग दिया गया है। उन्होंने कहा पार्टी न्र भले ही हमें स्वर्गवासी समझ लिया हो, पर हम स्वर्ग से भी द्रष्टा के रूप में यही कामना करते हैं कि पार्टी प्रदेश में सभी सीट जीते| शर्मा ने कहा कार्यकर्ता मीडिया, जनता के लिए तो हम वरिष्ठ नेता है, लेकिन इस समय जिनके हाथ में पार्टी है वे हमें वरिष्ठ नहीं मानती| जिस दिन वो मानेंगे हम वरिष्ठ नेता है, तो हम भी कहेंगे कि हमारी पार्टी में थोड़ी बहुत कद्र हुई है| 

यह पहला मौक़ा नहीं है जब रघुनन्दन शर्मा का दर्द छलका हो, इससे पहले भी वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध चुके हैं और उनके हर चुनाव में आगे रहने पर भी आपत्ति जाता चुके हैं| विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए भी उन्होंने शिवराज को जिम्मेदार ठहराया था| एक बार फिर उन नेताओं पर निशाना साधा है जिनके हाथ में पार्टी की बागडोर है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News