भोपाल। चुनावी मौसम में नेताओं और अभिनेताओं का राजनीति दलों में शामिल होने के दौर के बीच फिल्म अभिनेता गोविंदा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है| चुनावी समय में इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं| वहीं मीडिया से चर्चा में गोविंदा ने कहा वो कमलनाथ को बधाई देने आए थे और दोनों की मुलाकात गैर राजनीतिक थी। वहीं चुनाव लड़ने और कांग्रेस के लिए प्रचार करने के सवाल पर कुछ नहीं कहा| इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने जयस के पक्ष में धार में सभा की थी| एक बार प्रदेश की राजनीति में गोविंदा की एंट्री पर चर्चा हो रही है|
शुक्रवार को फिल्म अभिनेता मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले| इस मुलाकात के बाद गोविंदा ने मीडिया से चर्चा में कहा वो मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को बधाई देने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात गैर राजनीतिक थी। गोविंदा ने कहा मैं पहले भी साथ काम कर चुका हु, चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा अभी ऐसा कुछ नहीं है, वे निजी काम से मिलने आये हैं| वहीं गोविंदा की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई है| हाल ही में बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हें उत्तर मुंबई सीट से टिकट दिया है| इसी सीट पर गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को मात दी थी।
इससे पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान के भी इंदौर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, जिसके बाद सलमान ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि वे ना चुनाव लड़ेंगे और न ही प्रचार करेंगे| अब गोविंदा को लेकर चर्चाएं हो रही है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि इसे लेकर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।