भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है। नई तबादला नीति (New Transfer Policy) के तहत मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों (officers-employees) के तबादले किए जा रहे हैं। इधर पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले एक बार फिर से नगरीय विकास और आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।
दरअसल राज्य शासन द्वारा 34 उप निरीक्षकों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा नगरीय विकास और आवास विभाग ने स्टेनोग्राफर 3, सहायक वर्ग-3, राजस्व निरीक्षक सहित सहायक राजस्व निरीक्षक के 20 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी है।
Read More: महिला स्व-सहायता समूहों के लिए खुशखबरी, 50,000 करोड़ के मिलेंगे व्यापार अवसर
प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी की जा सकती है। इससे पहले राज्य शासन द्वारा लगातार अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना देते हुए इधर से उधर किए जाने का सिलसिला जारी है। यहां देखें लिस्ट:
34 उप निरीक्षकों के तबादले आदेश
http://www.mpurban.gov.in/Uploaded%20Document/Order/02122021090444TO1173181.pdf
स्टेनोग्राफर 3, सहायक वर्ग-3, राजस्व निरीक्षक सहित सहायक राजस्व निरीक्षक के 20 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना
http://www.mpurban.gov.in/Uploaded%20Document/Order/02122021090552TO1154181.pdf