बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

Published on -
-Case-against-BJP-candidate-Sudhir-Yadav-under-the-Atrocity-Act-in-sagar

सागर। मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम से पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है| सागर जिले की सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव मारपीट और गाली गलौज के मामले में फंस गए हैं| उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है| मतदान के बाद यादव द्वारा राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क में मारपीट की गई थी,  पिछले दिनों कांग्रेस ने डीआईजी राकेश जैन को ज्ञापन सौंपकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की थी| बता दें कि सुधीर यादव सागर से भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे हैं| 

जानकारी के मुताबिक सुरखी से भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक दीपेश अहिरवार से जातिसूचक गाली देने और मारपीट देने के आरोप है| कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एसपी सत्येंद्र शुक्ल और डीआईजी राकेश जैन से कार्रवाई की मांग की थी| आरोप है कि कांग्रेस को वोट देने पर राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक दीपेश अहिरवार को सुधीर यादव ने गाली दी और मारपीट की| जिसकी शिकायत हरिजन थाने में की गई थी|  एसपी ने मामले में थाना प्रभारी से पीड़ित के कथन व गवाहों के अाधार पर कार्रवाई करने को निर्देशित किया था| 

मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने जांच के बाद धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है ।

वोटिंग के दिन अपने पक्ष में वोट की अपील पर भी हो चुकी है FIR

इससे पहले वोटिंग के दिन भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के मामले में भी एफआईआर हो चुकी है, राहतगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 28 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे भाजपा प्रत्याशी यादव ने फेसबुक पर वीडियो जारी किया था। इसमें वे अपने लिए वोट मांगते देखे जा रहे हैं।  सुरखी के रिटर्निंग ऑफीसर बारिया ने कांग्रेस की इस शिकायत पर जांच उपरांत कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा था। जिस पर उनके खिलाफ मध्य प्रदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News