भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के बढ़ते कहर के बीच मध्यप्रदेश में बैंकों के समय (Bank timings) में बदलाव किया गया है। कोरोना कर्फ्यू वाले जिलों में राज्य स्तरीय बैंक अब दोपहर तीन बजे बंद हो जाएंगे। इसे लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश में सख्ती बढ़ाने की तैयारी, अंतर्राज्यीय सीमाएँ हो सकती है सील
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 15 मई तक बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगे। इसमें से ग्राहकों के लिए 10.30 बजे से 2 बजे तक का ही समय रहेगा। ये नियम उन जिलों पर लागू होगा जहां कोरोना कर्फ्यू जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले देखते हुए बैंकर्स समिति ने सीमित समय तक बैंक खोलने का निर्णय लिया है। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है। कई स्थानों पर इसे 7 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसी के मद्देनजर अब बैंकों के बंद होने के समय में भी परिवर्तन किया गया है।
गुरूवार को मध्यप्रदेश में 12,400 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इस दौरान 97 मरीजों की मौत हो गई। इन आंकड़ों के साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 63 हजार 327 पहुंच गई है। इनमें से 4 लाख 66 हजार 915 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।