भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिसंबर में मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather Update) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वेदर सिस्टम कमजोर होने से बारिश का दौर थम गया है और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होते ही तापमान गिरने से ठंड का आगाज हो गया है। शुक्रवार को सबसे न्यूनतम तापमान नौगांव और ग्वालियर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शनिवार 4 दिसंबर 2021 को कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई है, कही कही बूंदाबांदी के आसार बन सकते है।
MP Panchayat Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंची मध्य प्रदेश सरकार, 6 को सुनवाई
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, शनिवार को रीवा, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर, बैतूल, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर एवं श्योपुरकलां के कुछ हिस्सों में गरज- चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहेगा। आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर के कारण रविवार से ठंड में भी इजाफा होने लगेगा। जबलपुर स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो एक नए पश्चिम विक्षोभ के असर से दो दिन बाद फिर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।वही तापमान में उतार-चढ़ाव के आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड़ पड़ने के आसार है।कहीं कहीं शीतलहर भी चल सकती है।
चर्चा में MP की यह शादी: जब साइकिल पर दुल्हनिया लाए DSP साहब, देखें वीडियो
इसके साथ ही उज्जैन जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3 दिसम्बर की प्रात: तक 5.1 मिमी औसत वर्षा हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 5 मिमी, घट्टिया में 6, खाचरौद में 7, नागदा में 4, बड़नगर में 6, महिदपुर में 4, झारड़ा में 4 एवं तराना तहसील में 5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 1107.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 1132.8 मिमी वर्षा हुई थी।वही इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 13.2 डिग्री दर्ज किया गया।
इन राज्यों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान जावद (Cyclonic storm Jawad) के आज शनिवार उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर टकराने के आसार है।इसक चलते ओडिशा के तटीय जिलों (Coastal Aras) में पेड़ और बिजली के खंभे के उखड़ने और हवा की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं।वही भारी बारिश की भी संभावना है। इसके बाद रविवार को दोपहर तक पुरी के तट तक पहुंचने की संभावना है।
MP में पेंशनरों को बड़ी राहत, पेंशन को लेकर ये निर्देश जारी, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
वही बिहार-झारखंड में 5 दिसंबर तो कोलकाता में 6 दिसंबर को बारिश हो सकती है।आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम और ओडिशा के गजपति, गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल के दूरदराज इलाकों में शनिवार और रविवार को अति भारी बारिश की आशंका है। वहीं, असम, मेघालय और त्रिपुरा के दूरदराज इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है है।