छतरपुर।
बीते दिनों खरगोन(khargone) जिले में नाई द्वारा एक ही कपड़े से कटिंग-शेविंग(Cutting-shaving) करने से आधा दर्जन लोग कोरोना(corona virus) की चपेट में आ गए थे।जिसके बाद शासन और प्रशासन ने हर जिले में सख्ती बरतना शुरु कर दिया था। बावजूद इसके चोरी-छिपे लॉक डाउन के बीच नाई की दुकानें खुल रही है। शुक्रवार को छतरपुर जिले (chatarpur district)के महाराजपुर में पुलिस (police)ने एक नाई की दुकान पर छापा(raid) मारा। यह नाई दुकान की शटर बंद करके लोगों की शेविंग-कटिंग कर रहा था।
पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। लोग वहां से गलियों से भागे। इसके बाद पुलिस ने दुकान बंद करा दी और नाई को भी दुकान न खोलने की कड़ी चेतावनी दी। बताया गया कि पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दी थी और वहां कोई भी मास्क नहीं लगाए था। सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकालकर पिटाई की गई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने घटना का कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और उससे अभद्रता भी की।