शिवराज के ‘पिट्ठू’ वाले बयान पर छिंदवाड़ा कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

-Chhindwara-collector-sent-report-on-Shivraj's-'Pithu'-statement-to-EC

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनावी सभा में दिए गए ‘पिट्ठू कलेक्टर’ वाले बयान पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग भेज दी है| जिसमे उन्होंने माना है कि ‘शिवराज ने चुनावी सभा के दौरान ये कहा था- ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे। तब तेरा क्या होगा’। हालाँकि कलेक्टर की और से अभी किसी भी तरह की अनुशंसा इस मामले में नहीं की है| इससे पहले हेलिकॉप्टर को परमिशन नहीं देने के मामले में छिंदवाड़ा कलेक्टर को अपर मुख्य सचिव मनोज श्वीवास्तव ने अपनी जांच में क्लीन चिट दी है। कलेक्टर के खिलाफ शिवराज ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी| 

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है| लेकिन इस मामले में किसी तरह की अनुसंशा नहीं की है। इस पर निर्णय करने के लिए आयोग पर छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार आयोग पिट्ठू शब्द का अर्थ निकालने में लगा हुआ है। वहीं आइएएस एसोसिएशन के पत्र और एडवाइजरी जारी करने की मांग के संबंध में आयोग जवाब तैयार कर रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News