देवास में बोले सीएम किसान संकट में हो, तो शिवराज चैन से नहीं बैठ सकता,
देवास,सोमेश उपाध्याय। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे जिले के खातेगांव पहुंचे, जहां सीएम शिवराज ने खेतों में जाकर बारिश और कीट से सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों से भी चर्चा की।
सीएम ने कहा कि सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा हालात का जायजा लेकर शीघ्र रणनीति बनाकर राहत दी जाएगी। सीएम ने अपने चीर-परिचित अंदाज में किसानों को कहा कि वे चिंतित ना हो, जब अन्नदाता परेशान हो तो शिवराज बैठ नही सकता है। सीएम ने बताया कि कोरोना के कारण आर्थिक मार से कमर टूटी है पर किसानों को संकट से बाहर लाना हमारा काम है। इसलिए फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, ताकि किसान को इसका लाभ मिले।
उन्होंने किसानों आश्वस्त किया की सरकार राहत के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करेंगी। शिवराज खातेगांव से इंदौर के लिए रवाना हुए, इस मौके पर क्षेत्रिय सांसद रमाकांत भार्गव,स्थानीय विधायक आशीष शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला मुस्तेद था।