MP News : भ्रांति दूर करने CMHO को लगेगा पहला टीका, कांग्रेस बोली- CM और मंत्री लगवाएं

CONGRESS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की तैयारियां जोरों पर है वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश (MP) के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Chief Secretary Iqbal Singh Bains) ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का पहला टीका CMHO को लगाया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में विश्वास पैदा होगा और तमाम तरह की भ्रांतियां दूर होंगी।इस पर कांग्रेस ने कहना है कि पहला टीका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और सभी मंत्रियों को लगवाना चाहिए, ताकी लोगों में भ्रांतियां दूर हो सके।

यह भी पढ़े… वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी में शोक लहर, वीडी शर्मा ने जताया दुख

दरअसल, शनिवार को भोपाल (Bhopal) के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज (People’s Medical College) हुए कोवैक्सीन ट्रायल (Covaxine trial) में वालंटियर 47 वर्षीय दीपक मरावी (Deepak Maravi) की मौत के बाद बवाल मच गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट में शव में जहर मिलने की पुष्टि हुई थी।हालांकि अस्पताल प्रबंधन पर आरोप और कांग्रेस (Congress) के सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी थी कि दीपक की मौत कोरोना वैक्सीन से नही हुई, अगर ऐसा होता तो इसका असर 48 घंटों में नजर आता, जबकी दीपक की मौत टीके के 9 दिन बाद हुई थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)