शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, जल्द शुरु होगी यह योजना

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते महिनों प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने  गोधन संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट (Cow Cabinet) का गठन किया था। पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में गायों को लेकर कई फैसले लिए गए थे। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने एक और फैसला किया है, जिसके तहत आगर के सालरिया गो-अभयारण्य (Agra’s Salaria Cow Sanctuary) और कामधेनू रायसेन (Kamadhenu Raisen) में गाय के गोबर और पराली से जैविक खाद और सीएनजी (CNG) बनाई जाएगी।

यह भी पढ़े… मप्र विधानसभा : कांग्रेस की राह पर BJP, बुंदेलखंड के खाते में जा सकता है उपाध्यक्ष का पद

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस (CM House) में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है।इसमें भारत बायोगैस के अध्यक्ष भरत पटेल भी शामिल होने पहुंचे थे।इस बैठक में गुजरात की तर्ज पर MP में भी गोबर और पराली (नरवाई) से बायो सीएनजी और जैविक खाद बनाए जाने की योजना पर सहमति बनी। इसके लिए आगर के सालरिया गो-अभयारण्य और कामधेनू रायसेन को चुना गया है, जहां काम किया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)