भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस (congress) ने हरदा से राजधानी भोपाल तक दांडी यात्रा (dandi yatra) निकाली। बुधवार से शुरू हुई किसान दांडी यात्रा आज भोपाल पहुँची। राजधानी में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता भी दांडी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत बुधवार को हरदा में बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई थी। यात्रा में बुजुर्ग नेता उमाशंकर विश्नोई अर्धनग्न होकर हाथ में खराब सोयाबीन फसल लिए राज्यपाल को दिखाने के लिए यात्रा की अगुवाई कर रहे थे।
राज्यपाल को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन देने आए किसान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की वाजिब मांगों को गंभीरता से लें और पूरा करें। यात्रा में शामिल हेमंत टाले ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है। उनकी मांग भी पूरी नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री ने 6 सितंबर को 2019 का फसल बीमा देने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे 8 सितंबर किया और अब 18 सितंबर को देने की बात कही जा रही है। किसान कांग्रेस के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि अमानक खाद बीज बिक रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसका खामियाजा किसानों को नुकसान के रूप में भुगतना पड़ रहा है।