MP : राजभवन घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को रोका, लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

राजभवन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ मोदी सरकार (Modi Government) के कृषि बिलों (Agricultural Bills) के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है वही दूसरी तरफ आज एमपी कांग्रेस (MP Congress) भोपाल (Bhopal) में बड़ा प्रदर्शन कर रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी राजभवन (Raj Bhavan) का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया गया है।

यह भी पढ़े… MP College : शासकीय महाविद्यालयों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला

खबर है कि रोशनपुरा आते-आते कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता इतने आक्रोशित हो गए थे कि उन्होंने पुलिस पर  ही पथराव करना शुरु कर दिया था।कई जगह बैरिकेट्स भी तोड़े जाने की खबर है। इसके जवाब में पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए है और हल्का लाठी चार्ज (Lathi Charge) भी किया गया। पुलिस लगातार भीड़ को काबू करने में जुटी है। वही दिग्विजय समेत कई कांग्रेस नेताओं के गिरफ्तारी की भी खबर सामने आ रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)