MP Corona: मप्र में एक्टिव केस 160, 13 दिनों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव, ये जिले बढ़ा रहे चिंता

Pooja Khodani
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में तीसरी लहर की आशंका और ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की रफ्तार भी तेज होती नजर आ रही है। नवंबर में 300 से ज्यादा केस मिलने के बाद दिसबंर के 13 दिनों में 200 से ज्यादा केस (MP Corona Update) सामने आए है।इसमें भोपाल और इंदौर में लगातार केस मिले है, जिसके बाद एक्टिव केस 160 हो गए है, हालांकि रिकवरी रेट भी 98 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है और रोजाना 10 से 15 मरीज डिस्चार्ज हो रहे है और 50000 से ज्यादा जांचे हो रही है, लेकिन बड़े जिलों के बाद अब छोटे जिलों में फैलता संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है।

नए साल से पहले MP के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए गुड न्यूज, अब मिलेगी ये सुविधा

अगर दिसंबर के आंकड़ों पर गौर करें तो 13 दिन में 205 केस सामने आए है। हर दिन 15-20 नए केस सामने आए है। 13 दिनों में किसी भी दिन 10 से कम केस नहीं मिले। 1 दिसंबर को 17 केस, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16, 10 दिसंबर को 15, 11 दिसंबर को 15, रविवार 12 दिसंबर 2021 को 21 और आज सोमवार 13 दिसंबर 2021  को 19 नए मामले मिले है।सोमवार 13 दिसंबर 2021 को 19 पॉजिटिव (MP Corona Active Case Today) में भोपाल में 9, इंदौर में 7, बैतूल में 2, जबलपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है।इनमें एक सीनियर IAS भी शामिल है। रविवार को 50 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई।

वर्तमान में पूरे प्रदेश में 161, भोपाल में 73 और इंदौर में 55 एक्टिव केस है।पिछले 13 दिनों में भोपाल इंदौर के साथ जबलपुर, ग्वालियर, अनूपपुर, बैतूल, रायसेन, दमोह जैसे छोटे जिलों में भी केस मिले है।  प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 369 कोरोना संक्रमित हो अब तक मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 679 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।प्रदेश के 5 जिले इंदौर, भोपाल, आगर-मालवा, झाबुआ और सिंगरौली में वैक्सीनेशन का पहला डोज 100% होने के बाद दूसरे डोज के मामले में कई जिले अब भी पिछड़े हुए हैं। इसमें कई मंत्रियों के प्रभार वाले भी जिले शामिल है, जहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा आगे नहीं बढ़ रहा है।

MP College: छात्रों के लिए बड़ी खबर, Offline होंगी कॉलेज परीक्षाएं, जल्द तैयार होगा फॉर्मूला

बता दे कि बीते दिनों ही कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा था कि तीसरी लहर को देखते हुए सभी मंत्रियों को एक सप्ताह के भीतर प्रभार के जिलों में अस्पतालों का निरीक्षण कराना होगा। सभी मंत्री प्रभार के साथ-साथ गृह जिले की चिंता करें। अस्पतालों का निरीक्षण इसी सप्ताह कर लें।मंत्रियों को प्रभार के जिलों में अस्पतालों में बेड,वेंटिलेटर,ऑक्सीजन प्लांट आदि अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण और समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।दिसंबर अंत तक प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। एक बार फिर संचालित की गई सभी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। अस्पतालों की स्थिति के संबंध में यदि कुछ सुधारात्मक उपाय करने हैं, तो उस संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News