देश में कोरोना ने किया 3.79 लाख का आंकड़ा पार, रिकॉर्ड मौतें, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

कोरोना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीते कुछ दिनों से कोरोना (corona) का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है वो सभी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। हर बीतते दिन के साथ सभी पुराने रिकॉर्ड (records) टूट रहे हैं। हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3.79 लाख से ज़्यादा कोरोना मामले सामने आए। ये अब तक के सबसे भयावह (scary) आंकड़े हैं। भारत (india) में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,83,68,096 हो गयी है। वहीं कोरोना से मौतों (death) में भी वृद्धि हुई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (1,035) और दिल्ली (368) में हुई हैं। अब तक देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2,04,812 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें… कोरोना आंकड़े कम करने अधिकारियों ने मनमाने तरीके से बदले नियम


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News