कोरोना इफेक्ट: कौन करेगा बच्चों की देखभाल, भर्ती होने से पहले बतानी होगी ये बात

कोरोना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) ने हर तरफ त्राहि-त्राहि मचा दी है। अस्पताल (hospitals) में मौतों का सिलसिला जारी है और परिवार (family) लगातार टूटते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार का विचार उन बच्चों की ओर गया है जिनके माता और पिता दोनों ही अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं या फिर महामारी (pandemic) का शिकार हो चुके हैं। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (women and child development ministry) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (health and family welfare ministry) को पत्र लिखा है। इस पत्र में अनुरोध किया गया है कि अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वालों से जो फॉर्म भरवाया जाता हैं उसमें एक और कॉलम शामिल हो जिसमें उन्हें बताना हो कि उनकी गैर मौजूदगी में बच्चों का ख्याल कौन रखेगा।

यह भी पढ़ें… पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News