15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगेगी Covaxin, आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जाने नियम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत में बढे कोरोना केसों (corona cases) और कोरोना के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (Omicron) के बीच अब केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 वर्षीय बच्चों को वैक्सीनेशन (corona vaccine) की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नए साल के पहले दिन से किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण पंजीकरण (vaccination process) 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो चूका है। पिछले सप्ताह 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि 15-18 आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना टीके की पहली खुराक 3 जनवरी 2022 से मिल सकेगी।

इस आयु वर्ग के किशोर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार के CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) करने के लिए पात्र होंगे। जिसके बाद 2007 और इससे पहले जन्म लेने वाले अपने कोरोना के पहले टीके के लिए वैक्सीन स्लॉट के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi