तीसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थमा, दिग्विजय ने जनता से किए ये बड़े वादे

Avatar
Published on -
digvijay-singh-promised-with-people-of-bhopal-before-end-of-election-campaign

भोपाल।

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थम चुका है। शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  भोपाल की तंग गलियों में घूम-घूमकर अपने पक्ष में वोट मांगे। इसी के साथ दिग्विजय ने  जनता से कई बड़े वादे किए। दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के माध्यम से वादों की झड़ी लगा दी और बताया कि अगर उन्हें सांसद बनने का मौका मिला तो वे भोपाल के लिए क्या-क्या करेंगें। इन वादों में गैस कांड, अस्पताल, युवा, किसान, कर्जमाफी, कॉलेज, भोपाल का संरक्षण, रोजगार, कलाकार, झुग्गी-बस्ती आदि का जिक्र किया गया है।बता दे कि दिग्विजय का मुकाबला भाजपा की साध्वी प्रज्ञा से होने वाला है। देशभर की निगाहें इस सीट पर आ टिकी है। हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि जीत किसकी होगा। हालांकि दोनों दी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा पहले ही कर चुके है। चुनाव 12 मई को होना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News